Search

पलामू : व्यवहार न्यायालय में 26 मार्च को लोक अदालत

Santosh Pandey Medninagar (Palamu) : झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 26 मार्च  को 10.30 बजे से व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप ने दी. उन्होंने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देशानुसार लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है.

सात पीठ का गठन किया गया है

लोक अदालत में मामले के निस्तारण को लेकर सात पीठ का गठन किया गया है. प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह करेंगे. पीठ दो में एमएसीटी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार करेंगे. पीठ तीन में आपराधिक मामले का निस्तारण सीजेएम निरुपम कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय करेंगे.

दीवानी मामले का निस्तारण सिविल जज संजय सिंह यादव करेंगे

पीठ चार में दीवानी मामले का निस्तारण सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय सिंह यादव व अधिवक्ता हुसैन वारिश अधिवक्ता करेंगे. पीठ पांच में प्री लिटीगेशन के मामले का निस्तारण स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्याम लाल सरोज व सदस्य अशोक प्रसाद करेंगे. पीठ छह में एक्सक्यूटीव व रेवेन्यू से संबंधित मामले का निस्तारण  कार्यपालक दंडाधिकारी विकास सोरेन व अधिवक्ता वीणा मिश्रा करेंगे. पीठ सात में रेलवे से संबंधित मामले का निस्तारण रेलवे जीएम मनोज कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा करेंगे. वहीं एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमे अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा व पीएलवी मुनेश्वर राम लोगो को सहयोग करेंगे.लोक अदालत के लिए पीठ में शामिल अधिवक्ताओ का वाट्सएप नंबर दिया गया है. इसे भी पढ़ें – चतरा">https://lagatar.in/chatra-police-arrested-tpc-sub-zonal-commander/">चतरा

पुलिस ने TPC सब जोनल कमांडर को किया गिरफ्तार, दो मशीनगन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp