Search

पलामू : कोरोना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में दंडाधिकारी नियुक्त

Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय से कोरोना संकट को देखते हुए क्षेत्र के सभी सीमावर्ती क्षेत्र में दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. कहा गया है कि उपायुक्त पलामू के 31 दिसंबर के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोविड के संक्रमण को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन कराते हुए सुनिश्चित करेंगे. इसे लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने झारखंड बिहार सीमा स्थित दंगवार चेकपोस्ट पर 3 दंडाधिकारी, लोटनिया पंचायत एकौनी सीमा पर 3 दंडाधिकारी, पथरा पंचायत के कंचनबांध सीमा को पूर्ण रूप से निगरानी व जांच के बाद ही क्षेत्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-corona-explosion-on-maithon-and-chirkunda-border-23-positives-found/">निरसा

:  मैथन और चिरकुंडा बोर्डर पर कोरोना विस्फोट, 23 पॉजिटिव मिले उन्होंने कहा कि यह तीनों क्षेत्र बिहार की सीमावर्ती से लगी हुई है. इस सड़क से सैकड़ों लोग बिहार व झारखंड में आना जाना करते है. वहीं बस स्टैंड जेपी चौक के समीप 3, हैदरनगर बाजार में 3 दंडाधिकारी, पुराना थाना हैदरनगर में 3 दंडाधिकारी, बाजार चौक हैदरनगर में 3 दंडाधिकारी  के अलावा मोहम्मदगंज रविवारीय बाजार 3 दंडाधिकारी व पर्यटक स्थल भिमचुल्हा में भी 3 दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. नियुक्त सभी दंडाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे अपने रोस्टर के अनुसार समय से ड्यूटी का पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp