Search

योग्य राशन कार्डधारियों का बनाएं आयुष्मान कार्ड : डीसी

  • आयुष्मान कार्ड बनाने को ले डीसी ने की बैठक
  • ट्रेनी आईएएस को बनाया गया नोडल ऑफिसर, छह सदस्यीय टीम गठित, कार्ड बनाने के लिए सहियाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण 
Medininagar : पलामू जिले के योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में सभी छूटे हुए योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाया जाये, इसको लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस कार्य में सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए डीसी ने ट्रेनी आईएएस रवि कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

जितने राशन कार्डधारी हैं उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश

डीसी ने बैठक में डीएसओ को राशन डीलर वार कार्डधारियों की सूची हेल्थ विभाग को सौंपने के निर्देश दिये. साथ ही यह सूची बीडीओ व संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भी देने की भी बात कही. इसी तरह सभी पंचायत के कार्डधारी को चिन्हित करते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये.

छह सदस्यीय टीम गठित, कार्ड बनाने के लिए सहियाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश

जिले में कार्ड बनाने में तेज़ी लाने के लिए डीसी ने छह सदस्यीय टीम भी गठित की, जो मिशन मोड में कार्ड बनाने को लेकर कार्य करेगी. इसके साथ ही जिले की सभी सहियाओं को प्रखंडवार प्रशिक्षण देने की भी बात कही. उन्होंने सभी को टीम वर्क के साथ सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने पर बल दिया. डीसी ने ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, प्रज्ञा केंद्र व अन्य सभी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत लाभुकों का कार्ड बनाने की बात कही. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी, सहायक समाहर्ता, डीएसओ, सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम हेल्थ व आयुष्मान भारत के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनटोर मौजूद रहे. वहीं वर्चुअल मोड से सभी बीडीओ व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े रहे. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-eds-witness-vijay-hansda-turned-hostile-in-the-court-said-did-not-receive-any-threat/">अवैध

खनन केस : कोर्ट में मुकरा ईडी का गवाह विजय हांसदा, कहा – नहीं मिली धमकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp