Search

पलामू : दूसरी बार निकली मंगलवारी परिक्रमा, राम के जयकारे से राममय हुआ शहर

Palamu : पलामू में मंगलवार को दूसरी बार गाजे-बाजे के साथ मंगलवारी परिक्रमा निकाली गयी. रात 8 बजे के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवारी परिक्रमा निकली. डीजे की धून और राम के जयकारा के बीच पूरा शहर राममय हो गया. परिक्रमा में राम भक्तों का उत्साह देखने लायक था. भगवान राम का जय कारे और वीर बजरंगबली की जय से पूरा शहर गूंज उठा. मंगलवारी परिक्रमा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

विशेष पूजा अर्चना के बाद किया गया प्रसाद वितरण

सब्जी बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवारी परिक्रमा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया. पूजा अर्चना के बाद राम भक्तों में जोश भर गया. राम भक्तों के जय कारे और विभिन्न संगठनों के परिक्रमा से पूरा बाजार गूंज उठा. इसे भी पढ़े : सीएम">https://lagatar.in/cm-gives-permission-to-take-out-sarhul-and-ram-navami-processions-soon-cs-will-issue-sop/">सीएम

ने सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने की दी अनुमति, जल्द ही सीएस जारी करेंगे एसओपी

जुलूस और झांकी में प्रशासन ना डाले कोई खलल

वाद्य यंत्रों के धुन पर राम भक्त थिरक रहे थे. भक्तिमय वातावरण के बीच महावीर झंडा के साथ राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाये. बताते चलें कि मेदिनीनगर शहर में रामनवमी को लेकर जुलूस और झांकी निकालने वाले विभिन्न संगठन सक्रिय रूप से तैयारी में जुटे हुए हैं. संगठन चाहते हैं कि प्रशासन इसमें खलल ना डाले. प्रशासन केवल शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अपना कार्य करें.

कोरोना के कारण दो सालों से नहीं निकल रहा था जुलूस

बता दें कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण मंगलवारी परिक्रमा नहीं निकाली जा रही थी. लेकिन कोरोना के बाद रामनवमी में मंगलवार को दूसरी बार मंगलवारी परिक्रमा निकाली गयी. राम भक्तों का हुजूम मंगलवारी परिक्रमा में देखते ही बना. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।30 MAR।।लोहरदगा में मिला विस्फोटक।।बिल्डर ज्ञान प्रकाश अरेस्ट।।मोदी का ममता पर निशाना।।पुतिन-जेलेंस्की में हो सकती है सीधी बात!।।पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp