Palamu (Medninagar) : झारखंड में चौथे चरण में लोहरदगा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम चार लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. पलामू संसदीय सीट पर चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनेता, पुलिस पदाधिकारी सहित कई गणमान्य मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक अधिकांश लोग मतदान कर चुके थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पलामू में दोपहर 1 बजे तक 41.85% वोटिंग हुई है.
पलामू डीसी शशि रंजन ने भी डाले वोट
पलामू डीसी शशि रंजन ने अपनी पत्नी धर्मपत्नी श्रेया श्रुति के साथ पलामू क्लब स्थित बूथ संख्या 205 पर पहुंचकर मतदान किया. बाहर निकलकर उन्होंने लोगों को देश के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. डीसी शशि रंजन ने कहा कि इस बार दिन भर मतदान हो रहा है. कहा कि मतदाता शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते हैं. मेदनीनगर के प्रथम महापौर अरुण शंकर व पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने स्टेशन रोड स्थित मत्स्य विभाग मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
पूर्व सांसद इंदर नामधरी ने भी अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल
झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधरी अपने बेटे दिलीप सिंह नामधारी के साथ मेदिनीनगर बूथ संख्या 204 पहुंचे और मतदान किया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील की. पाटन छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भी अपने संबंधित बूथ पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से भी वोट करने की अपील की. कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में खुद भी शामिल हो और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
पलामू के बूथ संख्या 181 व 182 में 10 बजे तक नहीं हुआ एक भी मतदान
बता दें कि पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के करकटा बूथ संख्या 181 और 182 में सुबह 10 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ था. इन बूथों में मतदान करने वाले ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया. जानकारी मिलने के बाद दोनों बूथों पर अधिकारियों की टीम पहुंची और मतदाताओं को समझाया. जिसके बाद यहां मतदान शुरू हुआ. वहीं पाटन प्रखंड के करर कला बूथ नंबर 242 पर सुबह 7 बजकर 35 मिनट तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे थे.
फर्स्ट टाइम वोटर्स मतदान को लेकर दिखे उत्साहित
पलामू संसदीय सीट पर चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये. इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया. वे सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. मेदिनीनगर स्थित बालिका मध्य विद्यालय 154 बूथ केंद्र पर पहली बार वोट डालने पहुंची श्रुति रंजन ने बताया कि वह काफी दिनों से मतदान को लेकर उत्साहित थी. आज पहली बार उनको मौका मिला, जब वो देश के विकास व लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की.
मतदान के बाद मतदाताओं ने कहा- योग्य उम्मीदवार को दिया वोट
वहीं ज्योति कुमारी ने बताया कि उवका वोटर कार्ड बहुत पहले ही बन चुका था. लेकिन उनको पहली बार मतदान का मौका मिला है. कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते हुए बहुत खुशी हो रही है. बताया कि उन्होंने योग्य उम्मीदवार को अपना मत दिया है. जूही कुमारी ने बताया कि मतदान को लेकर पहले बस सुनती और देखती थी. लेकिन आज पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का मौका मिला. बताया कि मतदान को लेकर वो काफी उत्साहित थी.
Leave a Reply