Search

पलामू : स्वर्णकार व्यवसायियों के साथ बैठक में सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित कई निर्देश

Bablu Kumar Nawa Bazar (Palamu) : नावा बाजार थाना में बृहस्पतिवार को विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में नावा बाजार  प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्णकार व्यवसायियों के बीच बैठक की गयी.बैठक में एसडीपीओ सुजीत कुमार ने स्वर्णकार व्यवसायियों को दुकानों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा होना बहुत आवश्यक है.कैमरे से दुकान में आने जाने वाले लोगों का लोकेशन मिलेगा. साथ ही दुकानों में सटर के साथ चैन गेट आदि का इस्तेमाल करें. 5,0,0000 नगद या किसी प्रकार की लेनदेन को बैंक में डिपॉजिट के लिए थाने को सूचित कर बैंक में डिपॉजिट कराएं . इस मौके पर इंस्पेक्टर राजबलभ पासवान, थाना प्रभारी दीपक कुमार दास, पीएसआई नंदकिशोर दास, बसंत कुमार, सुजीत राणा, कुणाल राजा, व्यवसाई वर्ग के राजेंद्र प्रसाद सोनी, उपेंद्र सोनी, आशीष सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp