Search

पलामू :  विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  शहर के सुदना राम मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक गुप्ता ने की जबकि इसका संचालन बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास ने किया. बैठक में हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा जो आगामी शनिवार दौ अप्रैल के दिन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रातः 09 बजे निकलने वाली शोभा यात्रा सह कार्यकर्ता सम्मेलन और रामनवमी के दौरान शस्त्र वितरण कार्यकर्ता सम्मान समारोह तथा महानवमी के दिन भव्य भंडारे के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-half-a-dozen-transformers-destroyed-in-two-months/">धनबाद

: दो माह में आधा दर्जन ट्रान्सफार्मर खाक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के क्रियान्वयन और इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रेरित किया गया. साथी ही उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी. जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने इस बैठक के द्वारा सभी सनातन धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि वे अपने अपने घरों पर एक भगवा झंडा अवश्य लगाएं तथा शाम को पांच दीपक नव वर्ष के उपलक्ष में अवश्य जलाएं. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-day-strike-of-trade-unions-begins-coal-production-affected/">बेरमो

: ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू, कोयला उत्पादन प्रभावित इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला मंत्री दामोदर मिश्र, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, सह मंत्री अमित कुमार तिवारी, मठ मंदिर प्रमुख संजय प्रजापति, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास, गौ रक्षा प्रमुख राकेश सिंह, हिंदू, मठ मंदिर प्रमुख संजय केसरी, सत्संग प्रमुख राजन सिंह, मेदिनीनगर नगर बजरंग दल संयोजक विवेक कुमार चौबे सह संयोजक संदीप प्रसाद, दीपक प्रसाद, रंजन कुमार, कमलेश कुमार पासवान, सौरभ कुमार कर्ण, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, सुभाय राज, सुधीर कुमार, गौरव प्रसाद चौनपुर से आनंद चौरसिया, आनंद सिंह, लोकेश राणा, धीरज कुमार, सुवा कौडिया से सत्येंद्र सिंह, पाटन से रामब्रत सिंह, मयंक सिंह, सुमंत सिंह, पांकी से संस्कार सोनी, सोनू सिंह, नवनीत शर्मा, रंजीत चौधरी इत्यादि संकड़ों के संख्या में बजरंगी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp