Palamu : शहीद महिमानंद शुक्ला के सम्मान में उनके पैतृक गांव कवालकेडिया, लेस्लीगंज में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इस श्रद्धांजलि सभा में सीआरपीएफ के डीजी समेत कई आला अधिकारी पहुंचेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
आज 11 बजे हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे अधिकारी
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और प्रशासनिक अधिकारियों का दल सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से चियांकी एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद सड़क रूट से शहीद के गांव कवालकेडिया आकर उनके परिजनों से मुलाकात करेगा. इस दौरान परिवार को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की जा सकती है.
जिला प्रशासन के अधिकारी के अलावा स्थानीय लोग भी होंगे शामिल
शहीद महिमानंद शुक्ला के श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी शहीद के परिवार से मिलेंगे और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान महिमानंद शुक्ला हुए शहीद
बता दें कि सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल महिमानंद शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थे. 11 फरवरी को वो दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा लगाये गये बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गये थे. इस हादसे में उनके दोनों पैर उड़ गये थे. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.