Search

पलामू : सुहागिनों ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुन किया वट सावित्री व्रत

Medninagar :  पलामू में पूरी श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक उत्साह के साथ वट सावित्री पर्व मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने वट (बरगद) वृक्ष के नीचे पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. महिलाएं पारंपरिक परिधान और सोलह श्रृंगार में सजकर वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करती नजर आईं. उन्होंने सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा सुनी, जिसमें बताया गया कि कैसे सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राणों की रक्षा की थी. महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर वट सावित्री की पूजा की. पूजा में जलाई गई दीपक में लौंग, घी, हल्दी, केसर और कुमकुम का उपयोग किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. पलामू के विभिन्न इलाकों में वट वृक्षों के पास सामूहिक पूजा, कथा वाचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाजारों में पूजा सामग्री, श्रृंगार और पारंपरिक वस्त्रों की खरीदारी से रौनक दिखाई दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp