Palamu : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन भी दिया.
कार्यक्रम में एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजीव रंजन, डीएसपी राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे. सभी ने शहीदों के अदम्य साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment