Medininagar: पलामू में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा गया. शहीद दिवस कार्यक्रम में आयुक्त बालकिशुन मुंडा के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया. आयुक्त ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज उन वीरों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. यह दिन हम सबको देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की आदर्श और कर्तव्य को निभाने की प्रेरणा देती है. शहीद दिवस कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा सहित आयुक्त कार्यालय, प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय के पदाधिकारी एवं सभी कर्मीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़
मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: शहीदों की याद में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment