Search

पलामू :  लेस्लीगंज में चला मास्क चेकिंग अभियान, लोगों को दी गयी हिदायत

Leslieganj (Palamu) : पलामू एसपी के निर्देश पर नीलांबर पीतांबरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने रविवार को प्रखंड  के गांधी चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. थाने के एसआई बिट्टू कुमार के द्वारा सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मस्क पहनने की हिदायत दी गयी. थाना पुलिस के जवानों ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से बाहर निकलने पर विशेष रूप से मास्क लगाने की अपील की है. कहा गया कि आगे से मस्क नहीं पहनने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि फिर से करोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी को कोविड नियम का पालन करना चाहिए. अभी लोगों को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है. बाद में मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp