में भी टिक टॉक हुआ बैन, अश्लीलता फैलाने का आरोप
मरम्मत के लिए कई बार सरकारी फंड से पैसे भी लिये गये है
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग को मरम्मत कराने के लिए कई बार नेशनल हाईवे के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर चुके हैं. लेकिन किसी ने अभी तक कोई सुध नहीं ली. वही नाम नहीं छापने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार सरकारी फंड से पैसे भी लिये गये है. लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सड़क की 98मरम्मत कार्य कराने वाले एजेंसी सही तरीके से मरम्मत नहीं कराते. खराब सामान का उपयोग करते है. जिसके मरम्मत के कुछ दिनों के बाद ही सड़क में दोबारा गड्ढ़ा बन जाता है. इसे भी पढ़ें -BigBasket">https://lagatar.in/tata-company-to-buy-64-stake-in-bigbasket-filing-in-cci/37013/">BigBasketमें 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा समूह
एंजेसियां पैसा लेकर नहीं करती काम
लोगों ने काम लेने वाली एंजेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सड़क की मरम्मत कार्य किए फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर लिया जाता है. यही नहीं मुख्य पथ के दोनों ओर झाड़ी साफ कराने के नाम पर भी एजेंसी द्वारा पैसों की बंदरबांट किया गया है. लोगों ने बताया कि सड़क की हाल यही रहा तो वर्ष 2005 - 2006 तरह सड़क का हाल हो जाएगी. इसे भी पढ़ें -तृणमूल">https://lagatar.in/former-union-minister-yashwant-sinha-joined-trinamool/37014/">तृणमूलकांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
आस-पास के लोगों को भी हर मौसम में होती है परेशानी
लोगों ने कहा कि इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत कार्य कराने की मांग किया है. बता दें कि पांकी - मेदिनीनगर मुख्य पथ का निर्माण वर्ष 2007 -2008 में किया गया है. निर्माण के बाद से कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं किया गया है. सिर्फ सड़क की मरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति की गई है. यही कारण है कि सड़क का हाल इन दिनों बदहाल हो गई है. बरसात के दिनों में तो सड़क पर बने गड्ढे तालाब में बदल जाते हैं. ठंड व गर्मी के मौसम में सड़क से धूल उड़ता है. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण आने जाने में समय भी ज्यादा लगता है. इसे भी पढ़ें -बिरसा">https://lagatar.in/prisoner-committing-life-sentence-in-birsa-munda-central-jail-commits-suicide/36995/">बिरसामुंडा केंद्रीय कारा में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या
पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ बनेगा फोरलेन, भेजा गया है प्रस्ताव
पलामू जिले के पांकी - मेदिनीनगर मुख्य पथ को फोरलेन के लिए पलामू जिला प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. पांकी - मेदिनीनगर मुख्य पथ फोरलेन निर्माण में करीब 700 से अधिक घर टूटने की जिला प्रशासन ने आशंका व्यक्त किया है. पलामू जिला प्रशासन ने सर्वसम्मति से पारित कर सरकार के यहां फाइल भेज दी है. बता दें कि पांकी - मेदिनीनगर मुख्य पथ पर वाहनों का आवागमन काफी होता है. फोरलेन होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं दुर्घटना भी कम होगा. इसे भी पढ़ें -शोपियां">https://lagatar.in/seven-hizbul-terrorists-arrested-in-shopian-hand-grenade-ak-47-magazine-recovered/36989/">शोपियांमें हिज्बुल के सात आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन बरामद

Leave a Comment