Medininagar : पलामू जिले में रेलवे की तिसरी लाइन शुरू कराने के लिए रेलवे के वरीय पदाधिकारी ने गुरुवार को सिगसिगी से लेकर उंटारी रोड रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया. इस दौरान करकट्टा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर करकट्टा पंचायत की मुखिया कमला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भरदुल पासवान व रामाकृष्ण पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेल अधिकारी को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में करकट्टा रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट संख्या-69 के पास फ्लाईओवर बनाने की भी मांग की गई है. मुखिया ने कहा कि करकट्टा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव होने से यहां के दो दर्जनों गांवों सहित गढ़वा जिले के एक बड़े हिस्से के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. भरदुल पासवान ने कहा कि गेट संख्या-69 से करीब 40 गांवों के लोग पैदल या वाहनों से 24 घंटे आवागमन करते हैं. लंबे समय गेट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. उक्त मांगों को लेकर पहले भी रेलवे के वरीय पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक रेलवे ने कोई सार्थक पहल नहीं की है. यह भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/anticipatory-bail-plea-of-two-professors-involved-in-jpsc-scam-rejected/">JPSC
घोटाला में शामिल दो प्रोफेसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू : करकट्टा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment