alt="" width="600" height="400" />
पलामू : खनन विभाग ने 1 साल में 101 ईंट भट्ठों से 1.61 करोड़ जुर्माना वसूला

Sanjeet Yadav Palamu : पलामू में अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ जिला खनन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए वर्ष 2024-25 में 101 ईंट भट्ठों पर शिकंजा कसा है. बीते एक साल में इन ईंट भट्ठों से 1,61,60,000 (एक करोड़ इकसठ लाख साठ हजार रुपये) जुर्माना वसूला गया है. साथ ही कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गयी है. खनन विभाग की मानें तो जिले में अवैध ईंट भट्टों से अब तक की सबसे बड़ी राशि वसूली गयी है. खनन विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध तरीके से मिट्टी निकालने और बिना लाइसेंस के ईंट भट्ठे चलाने के मामलों को लेकर की गयी है. जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया. पूरे जिले में 171 ईंट भट्ठों का संचालन हो रहा है, जिनमें से 101 से जुर्माना वसूला जा चुका है. बाकी 70 ईट भट्टे ने अभी तक जुर्माने का भुगतान नहीं किया है. सुनील कुमार ने चेतावनी दी कि अगर संचालकों ने जल्द भुगतान नहीं किया, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जायेगी. जानें विभाग ने 2024-25 में किस अंचल से कितना जुर्माना वसूला
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-15-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment