Search

पलामू : खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 900 सीएफटी चिप्स लदे दो वाहन जब्त

Palamu : अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला खनन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 900 सीएफटी चिप्स लदे दो वाहनों को जब्त किये हैं. वहीं वाहन चालक, मालिक एवं खनन पट्टाधारी समेत इसमें संलिप्त व्यक्तियों को खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जायेंगे. उन्होंने कहा कि खनन में लगे अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी और जेल भेजा जायेगाा. (पढ़ें, फिलहाल">https://lagatar.in/jail-will-be-prem-prakashs-abode-for-time-being-sc-adjourns-hearing-on-bail-plea-till-april-26/">फिलहाल

जेल ही होगा ठिकाना प्रेम प्रकाश का ठिकाना, SC ने जमानत याचिका पर सुनवाई 26 अप्रैल तक टाली)

इन पर हुई प्राथमिकी दर्ज

  • वाहन मालिक, JH03W-6942, मो मैनुल्लाह अंसारी, ग्राम मुनकेरी, थाना छतरपुर
  • वाहन मालिक JH03V-6587, निर्मल कुमार सिंह, कुशीडीह, थाना हरिहरगंज
  • जय मां शेरवावाली स्टोन चिप्स माइंस के मालिक अमरेश यादव और चालक समेत सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोमवार देर शाम चलाया गया था वाहन चेकिंग अभियान

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम अवैध खनन और परिवहन को लेकर छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ एनएच 98 बाईपास रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान जांच दल को देखकर वाहन संख्या JH03W-6942 और JH03V-6587 के चालक वाहन छोड़कर भाग गये. पुलिस ने जब वाहनों की जांच की तो पाया कि वाहनों पर करीब 900 सीएफटी के चिप्स हैं. जेम्स पोर्टल पर जांच की गयी तो पाया की एक गाड़ी का ई-पोर्टल पर चालान जारी नहीं है. वहीं दूसरी गाड़ी का ई-पोर्टल पर चालान 20 मार्च को शाम 6 बजकर 27 मिनट में जारी किया गया है. जय मां शेरवाली स्टोन चिप्स माइंस द्वाराजारी चालान अवैध तरीके से जारी किया गया है. इससे पता चलता है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को बढ़ावा देने में वैध पट्टेधारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे भी पढ़ें : विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-mps-protest-in-the-corridor-of-parliament-in-adani-case-raise-slogans-of-we-want-jpc/">विपक्षी

सांसदों ने अडाणी मामले में संसद के गलियारे में किया प्रदर्शन, वी वांट जेपीसी के नारे लगाये
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp