इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-opposition-members-come-to-well-raise-slogans-demanding-jpc-lok-sabha-adjourned-till-2-pm/">बजटDelhi | Opposition MPs protest on the first floor of the Parliament and demand a JPC inquiry into the Adani Group issue. pic.twitter.com/nbs2X6Nwtm
">https://t.co/nbs2X6Nwtm">pic.twitter.com/nbs2X6Nwtm
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1638060418722660352?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2023
सत्र : विपक्षी सदस्य वेल में आये, अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी की, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सदस्य संसद के प्रथम तल के गलियारे में जमा हुए
खबर है कि विपक्षी सदस्य दोनों सदनों की बैठक अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद संसद के प्रथम तल के गलियारे में जमा हुए और वी वांट जेपीसी के नारे लगाये. वे गलियारे से ही नीचे की ओर से बड़ा बैनर प्रदर्शित कर रहे थे जिस पर वी वांट जेपीसी (हमें जेपीसी चाहिए) लिखा हुआ था. विपक्षी सदस्य संसद भवन के पहले तल के गलियारे में रैलिंग के नीचे इस बैनर को हाथों से पकड़कर प्रदर्शित कर रहे थे इससे पहले, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-tejashwi-yadav-said-in-the-house-we-neither-want-to-become-cm-nor-nitish-kumar-wants-to-become-pm/">पटना:सदन में बोले तेजस्वी यादव, ‘हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है’