Palamu : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक, पीड़िता गुरुवार की रात एक पूजा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान सोनू नामक युवक ने उसके साथ हैवानियत की.
घटना के बाद आरोपी को स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने पकड़ लिया. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पाखी थाना पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाना ले आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस मामले में पीड़िता के भाई ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके के रहने वाले हैं.
Leave a Comment