Search

पलामू : मिशन समृद्धि पाठ्य साम्रगी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  शहर में सरस्वती  पूजा के अवसर पर मिशन समृद्धि पाठ्य साम्रगी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कला-संस्कृति के लिये समर्पित संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की संयोजक मनीषा सिंह ने बताया कि मासूम आर्ट ग्रुप कला-संस्कृति के अलावा अपने सामाजिक दायित्व के तहत कई कार्य करता है. इसी कड़ी में मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने शहर की दो संस्थाओं मिशन समृद्धि तथा निशुल्क कपड़ा बैंक असहाय बच्चों को शिक्षा देने के महती भूमिका निभा रही है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-valuables-by-breaking-the-lock-of-bistupur-bebco-motors/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर बेबको मोटर्स का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी

बच्चों को पेन और कॉपी उपलब्ध कराये गये

इन दोनों संस्था के बच्चों को पेन और कॉपी उपलब्ध कराये गये. इस अवसर पर कपड़ा बैंक की संचालिका शर्मीला सुमि ने मासूम के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत जो कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय है. मिशन समृद्धि की अहिल्या गिरी, बैजयंति गुप्ता, वीणा गुप्ता, रंजीता देवी  ने सहयोग के लिए कलाकारों को धन्यवाद दिया.मौके पर मासूम के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय, अमर कुमार भांजा, उज्जवल सिन्हा मौजूद थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp