: बिष्टुपुर बेबको मोटर्स का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी
पलामू : मिशन समृद्धि पाठ्य साम्रगी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) : शहर में सरस्वती पूजा के अवसर पर मिशन समृद्धि पाठ्य साम्रगी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कला-संस्कृति के लिये समर्पित संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की संयोजक मनीषा सिंह ने बताया कि मासूम आर्ट ग्रुप कला-संस्कृति के अलावा अपने सामाजिक दायित्व के तहत कई कार्य करता है. इसी कड़ी में मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने शहर की दो संस्थाओं मिशन समृद्धि तथा निशुल्क कपड़ा बैंक असहाय बच्चों को शिक्षा देने के महती भूमिका निभा रही है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-valuables-by-breaking-the-lock-of-bistupur-bebco-motors/">जमशेदपुर
: बिष्टुपुर बेबको मोटर्स का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी
: बिष्टुपुर बेबको मोटर्स का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी

Leave a Comment