Palamu : आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज बुधवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर पलामू सिविल कोर्ट में पेश हुए. एमपी-एमएलए के स्पेशल मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मुंडा की अदालत में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. वकील पी तिवारी ने बताया कि 2014 में गढ़वा के चनिया में हुए विधानसभा चुनाव में नारेबाजी करने को लेकर मंत्री के खिलाफ मेराल थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-ed-witness-vijay-hansda-even-today-retracted-his-statemen/">अवैध
खनन केस : ईडी का गवाह विजय हांसदा आज भी अपने बयान से मुकरा, कहा-नहीं मिली धमकी [wpse_comments_template]
पलामू : आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिथिलेश ठाकुर की कोर्ट में पेशी

Leave a Comment