Search

पलामू : सतबरवा में चलाया गया मोहल्ला क्लास

Mukesh Satbarwa (Palamu) राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा दूसरा मोहल्ला क्लास गुरुवार को  धावाडीह पंचायत  भवन के प्रांगण में चलाया गया. जिसमें विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र, छात्राओं के साथ अन्य विधार्थी भी  शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-person-dies-in-road-accident-in-banshidhar-nagar/">गढ़वा:

बंशीधर नगर में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, टेंपो चालक फरार श्री तिवारी ने बताया कि कोरोना काल में   स्कूल बंद होने के कारण  सभी को शिक्षा उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है. यह क्लास बोर्ड की परीक्षा तक  जारी रहेंगा. इस क्लास से विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक तथा इंटर की परीक्षा की  तैयारी में काफी मदद मिलेगी.और उन्होंने बताया कि विद्यालय खुला रहने के पश्चात भी प्रत्येक शनिवार को  मोहल्ला क्लास जारी रहेगा.| साथ ही साथ वैसे विद्यार्थी जिनके पास मोबाइल उपलब्ध हो  उनके लिए रात्रि सात बजे ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp