Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया.
आक्रोशित लोगों ने ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर और अस्पताल के कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद बाहर भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई निवासी ममता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मेदिनीनगर में एक डॉक्टर ने जांच कराई थी. बाद में ममता देवी को प्रसव के लिए पांकी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान ममता देवी और बच्चे की मौत हो गई.