Palamu : पलामू जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहां मशरूम चुनने जंगल गये एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के घोड़बंधा नाला की है, जहां मां, बेटी और नतिनी तीनों के शव तीन दिन बाद गौराहा डैम से बरामद हुईं.
आशंका है कि मशरूम लेने के दौरान नाला पार करते समय तीनों पानी के तेज बहाव में बह गईं और डूबने से उनकी मौत हो गईं. मृतकों की पहचान मोहम्मदगंज के बटउआ गांव की शांति कुंवर (52 वर्ष), उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी के रूप में हुई है. अंजलि और काजल बिहार के रोहतास जिले के काराकट थाना क्षेत्र के भरत कासवा गांव की निवासी थी.
मशरूम चुनने गईं तीनों पर लौटी नहीं, तीन दिन बाद शव बरामद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे शांति, अंजलि और काजल मशरूम चुनने के लिए जंगल गई थीं. जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की.
सोमवार को भी पूरे इलाके में खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार मंगलवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद हुए.
बताया जा रहा है कि जंगल के रास्ते मे एक नाला पार करना पड़ता है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी नाले को पार करते समय वे पानी के तेज बहाव में बह गईं होंगी और गौराहा डैम में जा गिरी होंगी, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment