Sanjeet Yadav
Palamu : कहते हैं ना प्यार अंधा होता है, कब किसी से प्यार हो जाये यह कोई नहीं जानता. यह बात एक बार फिर से पलामू जिले में सच साबित हुआ है. दरअसल पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के रहने वाली 2 बच्चे की मां को रॉन्ग नंबर कॉल से राजस्थान के रहने वाले युवक से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी, फिर दोनों से भाग कर शादी करने का फैसला लिया. एक दिन महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर वाराणसी भाग गयी. जहां महिला अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.
इसे भी पढ़ें – पटना : पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने CM नीतीश को बताया ‘शिखंडी’, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- गठबंधन के लिए यह भाषा ठीक नहीं
पति ने पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया
घर से फरार हो जाने के बाद पति ने पत्नी की गुमशुदगी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया. पति द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने महिला का पता लगाया और महिला को पति और घर वालों के समक्ष सौंप दिया. जब यह बात महिला के प्रेमी को पता चला तो वो भी अपने प्रेमिका के पास पलामू पहुंच गया. फिर गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जब महिला के पति को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने किसी अन्य युवक से विवाह कर लिया है. तो पति महिला को रखने से इनकार कर दिया. पति ने प्रेमी को महिला को अपने साथ ले जाने को कहा.
इसे भी पढ़ें – लालू प्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता
रॉन्ग नंबर के जरिये हुआ प्यार
प्रेमी उदमी नाथ जाट ने पुलिस को बताया कि रॉन्ग नंबर के जरिए उसकी बात महिला से हुई थी. वो राजस्थान के रंगमहल जिले का रहने वाला है. जिसके बाद लगातार तीन माह तक दोनों की बातचीत चलती रही. इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों अपने घर छोड़कर वाराणसी पहुंचे और शादी रचाई. प्रेमी ने बताया कि वो चेन्नई में मजदूरी करता हूं. शादी करने के बाद दोनों चेन्नई चले गये थे. तभी सूचना मिली की महिला को पलामू पुलिस खोज रही है. हमने तुरंत प्रेमिका को पलामू भेजने का प्लान किया. उसके साथ हम भी पलामू आना चाहते थे लेकिन पैसा नहीं होने के कारण नहीं आ पाये थे. जब महिला पलामू पहुंच गयी तो अपना मोबाइल 5 हजार में बेच कर पलामू आया. उन्होंने कहा कि हम दोनों बहुत खुश हैं और हमदोनों राजस्थान जाकर एक साथ रहेंगे. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
इसे भी पढ़ें – पटना : कड़ाके की ठंड में बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेताओं का दावा, खरमास के बाद होगा बड़ा खेला!