Search

पलामू : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

Ranjit Kumar Mohammadganj (Palamu) :  मोहम्मदगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ के निकट सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला और एक अन्य युवक  गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में मृत सोनू शर्मा (24 वर्षीय) गढ़वा जिलान्तर्गत कांडी थानक्षेत्र के सरकोनी गांव का रहने वाला था.वहीं घायल नरेश शर्मा,जमुना देवी भी गढ़वा जिलान्तर्गत कांडी थानक्षेत्र के सरकोनी गांव के है. इसे भी पढ़ें-नेत्र">https://lagatar.in/operation-of-26-patients-found-cataract-in-the-eye-check-up-camp/">नेत्र

जांच शिविर में जांच में मोतियाबिंद पाए गए 26 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

घायलों को हुसैनाबाद अस्पताल भेजा

घटना स्थल पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एस आई अजय कुमार केरकेट्टा सहित पुलिस बल पहुंचकर घायलों को हुसैनाबाद अस्पताल भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पल्सर बाइक पर सवार सोनू सहित तीन लोग सरकोनी से मोहम्मदगंज आ रहे थे,भोला मोड़ के पास आगे जा रही पिकअप वैन जिसपर लोहे का रॉड लदा था,उसमें बाइक सवार तेज गति में अनियंत्रित होकर पीछे से जा टकराया. जिससे वैन में लदा रॉड  बाइक सवार के शरीर में घुस गया,जिससे सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जबकि दो घायल हो गए.पिकअप वैन मौके से भागने में सफल रहा.मालूम हो कि उक्त स्थल के पास ही करीब दस दिन पूर्व टेम्पो पलटने से हुई दुर्घटना में भी एक की मौत हो गयी थी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp