Search

पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में उठाया गढ़वा,पलामू में बिजली संकट का मामला

Arun Kumar Garhwa :  पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू एवं गढ़वा में बिजली संकट के मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे गांव एवं टोले हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. साथ ही दोनों जिलों में हमेशा बिजली की कमी बनी रहती है. सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले यथा पलामू एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं. बावजूद इन दोनों जिलों में बहुत सारे ऐसे गांव एवं टोले हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे गांवों एवं टोलों की सूची लंबी है. अतः उसे पढ़ना समयाभाव के कारण संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-sex-racket-exposed-in-bettiah-three-arrested-including-girl-minor-was-rescued/">बिहारः

बेतिया में सैक्स रेकेट का खुलासा, युवती समेत तीन अरेस्ट, नाबालिग को किया गया रेस्क्यू सांसद ने आग्रह  किया कि  वैसे गांवों एवं टोलों जहां पर बिजली नहीं पहुंची है राज्य सरकार को वहां बिजली पहुंचाने के लिए निदेशित किया जाये. साथ ही दोनों जिलों के अंतर्गत स्थित मलय डैम (पलामू)  एवं अन्नराज डैम (गढ़वा)  के साथ-साथ मलय नहर एवं ऊपरी करबार नहर के किनारे-किनारे सोलर पैनल बैठाने की व्यवस्था करें, ताकि लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp