Palamu : पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने मेदिनीनगर शहर में पेयजल की समस्या के निवारण के लिए कोयल एवं अमानत नदी में दो-तीन जगहों पर बांध बनाने से संबंधी मामले को उठाया. श्री राम ने कहा कि पलामू का मेदिनीनगर कोयल नदी एवं अमानत नदी के तट पर बसा हुआ है. ये दोनों नदियां पलामू के लोगों के लिए लाइफ लाइन है, परंतु दुर्भाग्यवश गर्मी के दिनों में दोनों बिल्कुल सूख जाती हैं.
मेदिनीनगर शहर का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है,
मेदिनीनगर शहर का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिसके चलते पाइप के माध्यम से निवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना दुष्कर हो जाता है. क्षेत्र में प्रचंड गर्मी पड़ती है. जलस्तर नीचे चले जाने से सारे चापाकल एवं डीप बोरिंग बेकार हो जाते हैं. कहा कि पलामू जिला Rain Shadow Area में पड़ता है, जहां हर साल पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं होती है. हमेशा सुखाड़ की स्थिति बनी रहती है. सांसद ने कहा कि उपरोक्त स्थिति में जलस्तर बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि कोयल एवं अमानत नदी में दो-तीन जगहों पर बांध बनाया जाये ताकि कोयल एवं अमानत नदी में हमेशा पानी मौजूद रहे. सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार को निदेश दिया जाये ताकि इस योजना को क्रियान्वित करने की दिशा में कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके, जिससे गर्मी के दिनों में भी पानी की उपलब्धता बनी रहे.