Search

पलामूः जीएसटी सुधार पर सांसद वीडी राम ने चलाया स्वदेशी जागरण अभियान

Medininagar : केंद्र सरकार के ऐतिहासिक जीएसटी सुधार के उपलक्ष्य में भाजपा ने सोमवार को मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र में जीएसटी बचत उत्सव सह स्वदेशी जागरण अभियान चलाया. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता व पलामू सांसद वीडी राम की अगुवाई में भाजपाइयों ने आम जन व दुकानदारों से मिलकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की. दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर स्वदेशी सामान की ज्यादा बिक्री करने का आग्रह भी किया. 


सांसद ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आने वाले दिनों में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. जीएसटी रिफॉर्म से दैनिक उपयोग व खाद्य पदार्थ की कीमतें घटेगी और आमजन को इसका लाभ मिलेगा. दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ेगी.

 
 भजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी रिफॉर्म व स्वदेशी से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा. मौके पर परशुराम ओझा, विपिन बिहारी सिंह, अविनाश वर्मा, विभाकर नारायण पांडेय, मंगल सिंह, अभिमन्यु तिवारी, विजय ठाकुर, विजय ओझा, शिव कुमार मिश्रा, छोटू सिन्हा, ईश्वरी पांडेय, सोमेश सिंह, श्रवण गुप्ता, श्वेतांग गर्ग सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp