Chhatarpur (Palamu) : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव में बीती रात एक वृद्ध व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अर्जुनडीह गांव के नारायण यादव (70) के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि नारायण की हत्या उनके छोटे बेटे ने ही की है. हत्या के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद तेज हुई सियासत, CM ने दिए जांच के आदेश, तेजस्वी ने कहा-डिजाइन में ही फॉल्ट
बता दें कि कुछ दिन पहले फोरलेन सड़क निर्माण में नारायण यादव की जमीन गई थी. जिसका मुआवजा का भुगतान किया गया था. नारायण के तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा उदेश्वर यादव, मंझला बेटा राजेश यादव तथा छोटे बेटा बिनेश्वर यादव है. जिसमें मझले ने अपने हिस्से की मुआवजा की राशि अपने खाते में डलवा लिया तथा बड़े बेटे की सहमति से उसके हिस्से की राशि छोटे बेटे के खाते में भुगतान किया गया. इस बात को लेकर नारायण यादव हमेशा छोटे बेटे को बड़े भाई का हिस्सा दे देने की बात कहा करता था. इसको लेकर इन लोगों के बीच कई बार बैठक भी हुई है. परंतु विवाद सुलझा नहीं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि छोटे बेटे के द्वारा इसी बात को लेकर अपने पिता नारायण की हत्या कर दी गई होगी. घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया तथा अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : पलामू : घर में घुसकर पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, हालत गंभीर