Satbarwa (Palamu) : सतबरवा प्रखंड लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव के मदरसा में प्रखंड स्तर पर उलेमा और सामाजिक लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मौलाना तौफीक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में फैली बुराइयों की रोकथाम करना, शादी विवाह में फिजूल खर्च नहीं करना और दहेज जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के साथ कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शादी विवाह में फिजूल दिखावे के साथ आतिशबाजी हुई तो उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएंगे और न ही शादी में लोग शामिल होंगे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जुम्मन मियां, मौलाना सरफराज कारी, कुतुबुद्दीन, हाफिज नसीम, हाफिज निजाम, हाफिज जुल्फिकार, कादरी युसूफ अंसारी ,सगीर अंसारी, सदर मकसूद आलम, अंजुमन कमेटी सहित कहीं लोग मौजूद थे.