पलामू : सतबरवा प्रखंड में नारायण सेवा समिति ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र वितरण
Mukesh Kumar Satbarwa (Palamu) : सतबरवा प्रखंड के बारी पंचायत के हरिजन टोला में नारायण सेवा समिति सतबरवा के द्वारा असहाय और जरूरतमंदों के बीच में साड़ी और अन्य वस्त्र का वितरण किया गया. बता दें कि विगत वर्षों से नारायण सेवा समिति ट्रस्ट सतबरवा के द्वारा लगातार असहाय ,गरीब, विकलांग, विधवा के बीच नारायण सेवा समिति अपना योगदान बनाए रखे हुए हैं. नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने बताया कि सेवा ही माध्यम है जहां प्रत्येक लोग के हृदय में जगह बना सकते हैं और आशीष प्राप्त कर सकते हैं.जब मैं लोगों की सेवा करता हूं तो बहुत खुशी होती है. आज सुबह बारी पंचायत के असहाय और अत्यंत गरीब हरिजन आदिवासी के बीच में तकरीबन 100 ग्रामीणों के बीच में वस्त्र वितरण किया गया. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बारी पंचायत के नरेंद्र कुमार ने भी अपना सहयोग दिया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment