Medininagar : पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने नवाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को निलंबित कर दिया है. उनके स्थान पर SI संजय कुमार यादव को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, छत्तरपुर व पिपरा थाना के एक-एक एएसआई को भी सस्पेंड किया गया है. नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार पर लूटकांड के आरोपी की पिटाई का आरोप लगा था. आरोपी का इलाज रांची में चल रहा है. वहीं, आरोपी के परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
वहीं होली के दौरान पलामू जिले के छत्तरपुर में वारंटी की जगह उसके रिश्तेदार को पड़कर पिटाई की गई थी, जिसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से की गई थी. इधर, पिपरा थाना में होली के दौरान एक एएसआई ने शराब के नशे में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. एक होमगार्ड के जवान के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ था. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर थानेदार व दोनों एएसआई को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : पलामू : JKLM की बैठक 23 को, जिला कमेटी का होगा विस्तार