Chatarpur (Palamu) : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने एक युवक ने नाबालिकलड़की से घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. छतरपुर महिला थाना प्रभारी सोनी कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.आरोपी घर से फरार हो गया है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है.आरोपी के खिलाफ पॉक्सो औरदुष्कर्म की धारा में एफआईआर की गई है.
क्या है घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता अपनी छोटी बहन और भाई के साथ घर में थी. उसी वक्त पड़ोस में रहने वाला सोनू राम घर में घुस आया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने पड़ोसियों को यह बात बताई. पड़ोसियों ने पहले तो पूरे मामले को दबाना चाहा, लेकिन पीड़िता की हालत जब खराब होने के लगी तो घटना की जानकारी गांव के मुखिया और पुलिस को दी. जिसके बाद मुखिया और पुलिस ने पहुंचकर पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
दरअसल पीड़िता के माता-पिता की बीमारी से कुछ वर्ष पहले मौत हो गई है. माता पिता की मौत के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग अपनी छोटी बहन और भाई के साथ रहती है और दोनों की देखभाल करती है. पीड़िता मजदूरी का काम करती है. घटना के वक्त घर में उसकी दिव्यांग बहन और छोटा भाई मौजूद था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी थी.
पलामू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें