पलामू : मोहम्मदगंज में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ
Anuj Kumar Mohammadganj (Palamu) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई विभाग परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रत्नेश कुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपने आनलाइन संबोधन में कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन के उद्घाटन के साथ इस क्षेत्र को एक बड़े अस्पताल क सौगात मिली है. जिसमें बेहतर चिकित्सक तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास होगा.आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी. यह स्वास्थ्य केंद्र भवन अपने आप में प्रमंडल स्तर पर काफी बेहतर है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-youth-volleyball-boys-and-girls-training-camp-from-25th-to-27th-february/">पलामू
: 25 से 27 फरवरी तक यूथ वॉलीबॉल बालक-बालिका प्रशिक्षण शिविर उनकी कोशिश है कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महिला तथा पुरुष चिकित्सक उपलब्ध हो जाए. उन्होंने इस अस्पताल भवन की सुरक्षा के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा जतायी है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास पूरे विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, सड़क, पेयजल, बिजली के मामले में अव्वल दर्जे पर पहुंचाने का है. डा. रत्नेश कुमार ने कहा कि फिलहाल, उपलब्ध संसाधनों से सामान्य चिकित्सा सेवा के तहत सप्ताह में छह दिनों ओपीडी संचालित किया जाएगा. सरकार के स्तर से प्रावधान के अनुसार चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य संसाधन मुहैय्या कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा. मौके पर डॉ. विनोद कुमार, राकांपा प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनान खान के अलावा पार्टी नेता संजय सिंह, ज्याउद्दीन खान, उदय सिंह, अजीत सिंह, अशोक सिंह, महिपाल प्रसाद, नित्यानंद पाठक, कुंदन सिंह व संवेदक बबलू सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment