Search

पलामू: नए DC शशि रंजन ने किया पदभार ग्रहण

Palamu: पलामू डीसी कार्यालय में नए डीसी शशि रंजन ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान डीसी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें नए डीसी शशिरंजन का स्वागत और निवर्तमान डीसी ए. दोड्डे को विदाई दी गई. पदभार के बाद नए डीसी ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि योजना का लाभ जनता को दिलाने के लिए वो कार्य करेंगे, गरीबों के कल्याण को लेकर तत्पर रहेंगे. वहीं निवर्तमान डीसी ए. दोड्डे ने कहा की नए डीसी उनके बचे हुए कार्य को पूरा करेंगे.

निवर्तमान डीसी ए. दोड्डे ने छुआ अपने अनुसेवक का पैर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-1-413.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पलामू डीसी कार्यालय में सभी पदाधिकारी और कर्मी तब हैरान हो गए जब निवर्तमान डीसी ए. दोड्डे ने अपने अनुसेवक नंदलाल का पैर छू कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपने कार्यालय के कार्यरत तीनों अनुसेवक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. डीसी ने बताया की उनके पिता भी अनुसेवक थें, उनके आशीर्वाद से ही वो यहां तक पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-st-ignatius-loyola-day-celebrated-at-st-xaviers-school/">हजारीबाग:

संत जेवियर्स स्कूल में मनाया गया संत इग्निशियश लोयला दिवस
[wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp