Medininagar : पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर जेल अदालत लगी. इसमें लंबित पांच मामलों का निष्पादन किया गया. इसके साथ ही अदालत ने नौ बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया. सीजेएम मनोरंजन कुमार की अदालत में लंबित दो, एसीजेएम सुशीला सोरेंग की अदालत में एक, जेएम शंभू महतो व रेलवे जेएम के कोर्ट में एक-एक मामले का निस्तारण किया गया.
जेल अदालत में सीजेएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम सुशीला सोरेंग, जेएम शंभू महतो, रजिस्ट्रार सह एसडीजेएम कमल प्रकाश, काराधीक्षक भगीरथ कारजी, अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ,प्रभारी कारापाल आशीष कुमार, वीर विक्रम वक्स राय, उतम कुमार, पुष्कर राज, नीतू सिंह, जेल पीएलबी नीरज सिंह सहित सैकड़ों बंदी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment