Medininagar : पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर- 2025 की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने संबंधित अधिकारियों व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि एक भी बच्चा नामांकन से छूटना नहीं चाहिए. साथ ही नामांकित बच्चों का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करें. संकुल साधन सेवी अश्विनी सिंह ने स्वागत भाषण दिया. शिक्षा विभाग के बीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने रुआर-2025 कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड साधन सेवी नीरज कुमार चौबे ने बताया कि रूआर कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 10 मई तक चलाया जाएगा. इस दौरान सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हों, साथ ही बच्चों का ठहराव हो. अंचलाधिकारी वासुदेव राय ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों को इस कार्य को पूरी मेहनत के साथ संपन्न करने का निर्देश दिया. धन्यवाद ज्ञापन एमडीएम प्रभारी अनिमेष पाठक ने किया. कार्यक्रम में प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. मौके पर संकुल साधन सेवी प्रमोद सिंह, कपिलदेव चौधरीट मनोहर मेहता आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-attack-india-lashes-out-at-pakistan-in-united-nations/">पहलगाम
हमला : संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जम कर लताड़ा

पलामूः एक भी बच्चा स्कूल में नामांकन से छूटने नहीं पाए- बीडीओ
