Search

पलामू : लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने के लिए दिलाई गई शपथ

Palamu :  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुसैनाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. मतदान केंद्र संख्या 127 पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर बीएलओ रश्मि देवी ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की अहमियत से अवगत कराया. साथ ही नए मतदाता बनाने, मतदाता को विलोपित या स्थानांतरित करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें: PLFI">https://lagatar.in/plfi-supremo-dinesh-gops-close-10-lakh-prize-sub-zonal-commander-tilakeshwar-gop-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार

नये मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए- कमलेश सिंह

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी मतदान केंदों व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक करने पर जोर दिया. इस दौरान नए मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, एनसीपी के अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, सतेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, रौनक सिंह, किशन हसन, राजकुमार ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-enos-ekkas-wife-menon-ekka-surrendered-in-the-court-know-the-matter/">पूर्व

मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें मामला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp