Search

पलामूः अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अधिकारी- डीसी

जिला समन्वय समिति की बैठक में दिए कई निर्देश

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. डीसी ने ग्रामीण विकास, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण.  कौशल विकास, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला, बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, पंचायती राज, पेयजल विभाग की योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करें. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने की दिशा में तेजी के काम करें. आवेदकों से प्राप्त आवेदनों की अस्वीकृत के कारणों का उन्हें स्पष्ट जानकारी देना सुनिश्चित करें.

डीसी ने सभी बिडीओ को योजनाओं का कार्य लंबित नहीं रखने और प्राथमिकता के तहत कार्यो में प्रगति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, अबुआ आवास, अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, व 15वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीडीसी को प्रत्येक सप्ताह बैठक कर प्रगति की जानकारी लेने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp