Palamu : रांची को छोड़कर राज्य के 23 जिलों में झारखंड पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसके तहत पलामू पुलिस भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया है. एसपी रीष्मा रमेशन की अध्यक्षता में मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में लगाये गये विशेष शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उसका समाधान किया जा रहा है. लगातार. इन को मिली जानकारी के अनुसार, पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने कई थाना क्षेत्रों से समस्याएं लेकर आये लोगों की शिकायतें सुनी और ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं को समाधान किया. वहीं एसपी ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये.
आईजी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग
मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में लगाये गये जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की मॉनिटरिंग आईजी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं. मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा, सदर डीएसपी मनी भूषण प्रसाद सहित जिले सभी थाना प्रभारी मौजूद हैं. बता दें कि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर आम जनता की समस्याएं सुनी जा रही और उनकी मदद की जा रही है.