Search

पलामूः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Medininagar : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में सोमवार को भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा की शुरुआत सोरडीहा स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी की अगुवाई में हुई. डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत की सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम और अदम्य साहस की परिचायक है. यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना को समर्पित है, जो दिन-रात मातृभूमि की रक्षा में तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय फौज के वीरता पूर्ण कार्यों के लिए देश कृतज्ञ है और जनता भी अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है. यात्रा में वरीय भाजपा नेता डॉ बीपी शुक्ला, ललन प्रसाद पांडेय, बिहारी लाल गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, शिववंश मिश्रा, देवनारायण सिंह, शंकर केशरी, विजय कुमार रवि, मनीष कुमार, रजनीश कुमार, संजय साह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/instructions-to-give-15-lakh-pension-to-retired-chief-justice-of-high-court/">हाईकोर्ट

के रिटायर्ड चीफ जस्टिस को 15 लाख पेंशन देने का निर्देश
 
Follow us on WhatsApp