स्कूल प्रबंधन ने हैदरनगर थाना को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर स्कूल बंद था. आज जब स्कूल खुला तो देखा गया कि वहां से कई सामान गायब हैं. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी हैदरनगर थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-villagers-built-2-5-kilometer-road-by-donating-shram-angry-with-public-representatives/">पलामू: ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी ढाई किलोमीटर की सड़क, जनप्रतिनिधियों से हैं नाराज
चोरी की घटना के बाद हैदरनगर वासियों में आक्रोश
खबर लिखे जाने तक चोरी की घटना का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस घटना में चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर भी साथ ले गये. इसलिए चोरों का पता लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. स्कूल में चोरी की घटना से हैदरनगर वासियों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़े : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalai-thousands-of-fasting-devotees-standing-in-the-river-at-mahakaleshwar-ghat-and-offered-arghya-to-lord-surya/">जुगसलाई: महाकालेश्वर घाट पर हजारों व्रतधारियों ने नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य [wpse_comments_template]
Leave a Comment