: द्वारपार शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय माघ बसंत पंचमी मेला
पलामू : जल जागरूकता अभियान पर युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Rajiv Leslieganj (Palamu) : नेहरू युवा केंद्र के तत्ववाधान में नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय में युवाओं के लिए एक दिवसीय जल जागरुकता अभियान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल संचयन एवं प्रदूषण पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के उत्प्रेरक मंजीत कुमार मेहता ने कहा कि लोगों को पीने के लिए वह जल मिलता रहे, जो जीवन के लिए जरूरी हो. परंतु आज प्रदूषण इस कदर बढा है कि शुद्ध पेयजल के लिए आरो मशीन लगाने की जरूरत पड़ रही है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-five-day-magh-basant-panchami-fair-started-with-worship-program-at-dwarpar-shiva-temple/">पलामू
: द्वारपार शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय माघ बसंत पंचमी मेला
: द्वारपार शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय माघ बसंत पंचमी मेला

Leave a Comment