Search

पलामू :  बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Panki (Palamu) :  पांकी बालूमाथ पथ के कारीमाटी घाटी के समीप डोंड़ादाह पुल में एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरे खाई  में गिर गयी. इससे बाइक सवार झलटू सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार दूसरा चंदन भुइयां (15)  गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पांकी थाना क्षेत्र के आबुन गांव निवासी बताये गये हैं. घटना रविवार  सुबह सात  बजे की है. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-truck-going-towards-badbil-crashes-near-horomoto-settlement/">किरीबुरु

: बड़बिल की ओर जा रहा ट्रक होरोमोटो बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी  घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों के सहयोग से घायल को पांकी सीएचसी में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार झलटू तथा चंदन एक ही बाइक पर सवार होकर खजुरी गांव से अपने गांव आबुन लौट रहे थे. इसी बीच कारीमाटी घाटी के आगे बाइक अनियंत्रित होकर डोढ़ादह पुल की गहरी खाई में गिर गयी. [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp