पंचायतों में आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
वर्ष 2017 से चतरा पुलिस को इसकी तलाश थी
बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में चतरा पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र से 72 केजी अफीम बरामद किया था. जिसमें इसकी भूमिका थी. तब से पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि पीओपी 3 और पिपराटांड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें -बाइक">https://lagatar.in/bike-rider-shot-dead/">बाइकसवार को मारी गोली, मौत
साधु के वेश में करता था अफीम तस्करी
जानकारी के मुताबिक चतरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर सूर्यनाथ बैध काफी दिनों से साधु के वेश में जगह-जगह से अफीम का कारोबार कर रहा है. जिसके बाद चतरा पुलिस ने पिपराटाड़ थाना पुलिस से संपर्क किया. पिपरा टाड़ थाना पुलिस ने बिना देर किए बैरिया पुलिस और पीओपी 3 के सहयोग से इसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -साकची">https://lagatar.in/asi-dharmendra-of-sakchi-police-station-had-strangled-trisha-patel-to-death/">साकचीथाना के एएसआई धर्मेंद्र ने ही की थी तृषा पटेल की गला दबाकर हत्या
पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में था
पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. और इसके नेटवर्क के बारे में जानकारी निकाल रही है. पुलिस ने बताया कि जब पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वो चकमा देकर भागने के फिराक में था. पुलिस जब उसके घर पहुंची तो भागकर बगल की झाड़ी में छिप गया. पुलिस झाड़ी के पास पहुंचकर इसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उसे पूछताछ की तो उसने कहा कि वो शौच के लिए गया हुआ था. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे अफीम तस्कर के कई राज मिलेंगे और इस नेटवर्क में शामिल कई लोग पकड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/theft-attempt-in-lohardaga-district-treasury-thieves-broke-cctv-cameras/">लोहरदगाजिला कोषागार में चोरी का प्रयास, चोरों ने CCTV कैमरों को तोड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment