Search

पलामू :  कोईरी पतरा में होली मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Rajiv Kumar Nilamber Pitambarpur (Palamu) :  नीलाम्बार पीताम्बरपुर प्रखण्ड के कोईरी पतरा गांव में स्थानीय लोगों ने होली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह ऊर्फ बिट्टू सिंह ने फीता काटकर किया. इसके पूर्व स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व विधायक का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-laden-bike-mounted-on-honda-city-car/">धनबाद

: होंडा सिटी कार पर चढ़ी कोयला लदी बाइक अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है. जिसे हम सभी मिलजुल कर खुशियों के साथ मनाने का काम करेंगे. दो साल तक कोरोना महामारी के कारण होली का रंग फीका पड़ गया था. परंतु इस वर्ष फिर से पहले की तरह होली का उत्साह चरम पर देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-colors-flew-in-the-congress-office-workers-danced-to-the-beat-of-the-dholak/">देवघर

: कांग्रेस कार्यालय में उड़े रंग-गुलाल, ढ़ोलक थाप पर थिरके कार्यकर्ता उन्होंने कहा कि विदेश बाबू के समय से ही पांकी विधानसभा क्षेत्र आपसी एकता और भाईचारे का मिसाल बना हुआ है. जिसे हम सब को हमेशा के लिए कायम रखना है. कार्यक्रम में बिट्टू मेहता, धर्मेंद्र मेहता, छोटू विश्वकर्मा, अभिमन्यु मेहता, ऋषि कांत मेहता, विकास कुमार मेहता, मंदीप तिवारी, अनूप जायसवाल, अनुपम सिंह, मंटू तिवारी, राजू सिंह, अजीत सिंह, सुधीर श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp