Search

पलामू :  उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं के समाधान के लिए दिये निर्देश

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) : उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।प्राप्त मामलों का निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को भेज दिया.जनता दरबार में ग्राम पांडेपूरा से आये बृजकिशोर यादव ने डीसी को आवेदन देते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण स्वीकृति करने के लिये अनुरोध किया. इसी तरह सदर प्रखंड के सुवा से आयी जमुना बीबी ने गांव के ही कुछ लोगों पर रैयती भूमि जबरदस्ती कब्जाने के संबंध में आवेदन दिया. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/khunti-people-of-three-panchayats-gathered-in-barigada-protest-against-drone-survey-in-gram-sabha/">खूंटी

: बारीगड़ा में तीन  पंचायत के लोग जुटे, ग्राम सभा में ड्रोन सर्वे का विरोध इसी क्रम में पिपराटांड़ से आयी अनीता देवी ने उपायुक्त से कहा कि उनके पति की मृत्यु 11 हज़ार वोल्ट के तार के करंट लगने से हो गयी है, लेकिन आजतक विद्युत विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है.अतः उन्होंने उपायुक्त से मुआवजा प्रदान करने के लिये अनुरोध किया. वहीं पांकी के पारसनाथ मोदी ने चापाकल गड़वाने के संबंध में आवेदन दिया. पाटन से आए ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सूची से चयनित नाम को अवैध तरीके से हटाए जाने के संबंध में आवेदन दिया. जनता दरबार में कई अन्य फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से डीसी को अवगत कराया एवं उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. मामले की सुनवाई के लिए उपायुक्त ने  संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पत्र अग्रसारित करते हुए जल्द इस समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp