Search

पलामू : ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त

Palamu : कोरोना के बढ़ते  मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी पूरा देश झेल रहा हैं. ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की जान जा चुकी हैं. वहीं कई मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में भी परेशानी हो रही है. ऐसे समय में पलामू के सतबरवा में एक हादसा हुआ. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई.

सिलेंडर लिफिर करने के लिए जा रहा था रांची 

मिली जानकारी के अनुसार पलामू से ऑक्सीजन सिलेंडर लिफिर करने के लिए रांची लाया जा रहा था. तभी यह हादसा सतबरवा के पास हुआ. जिसमें पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की खबर सतबरवा थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. सतबरवा थाना प्रभारी ने कर्मपाल कुमार नाग कहा कि किस हॉस्पिटल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाया जा रहा था. इसकी जांच पुलिस कर रही हैं.

 सिलेंडर को लेकर सदर अस्पताल में हुआ था हंगामा

बता दें कि शनिवार की सुबह रांची के सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म हो गया था. इसे लेकर मरीजों के परिजन हंगामा कर रहे थे. सदर अस्पताल में कोरोना के तकरीबन 300 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 240 मरीज ऑक्सीजन सपोर्टेड हैं. पर, सिर्फ 10-12 मरीजों को ही ऑक्सीजन मिल पा रहा था. https://lagatar.in/jharkhands-daughter-seema-will-study-at-harvard-university/54832/

https://lagatar.in/greta-thunberg-tweeted-about-coronas-deteriorating-situation-in-india/54828/

https://lagatar.in/cpi-screws-on-maoists/54842/

https://lagatar.in/mamta-banerjee-will-go-to-supreme-court-after-elections/54830/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp