Palamu : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को कोयल रिवर फ्रंट पर पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा, बालिका शिक्षा और भ्रूण हत्या रखा गया था. जबकि रंगोली प्रतियोगिता का विषय झारखंड के पर्व-त्योहार और सड़क सुरक्षा था. विभिन्न स्कूलों से आए सैकड़ों बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. वहीं बालिका शिक्षा और भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी सशक्त अभिव्यक्ति दिखाई.
ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है : इंदर सिंह नामधारी
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी व विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे उपस्थित रहे. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का यह आयोजन बेहद सराहनीय और सफल रहा. ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए.बच्चों को ऐसे आयोजनों से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है.
कार्यक्रम में इन स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर, ज्ञान मंदिर स्कूल बायपास रोड, ग्रीन वैली स्कूल, गिरिवर स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, संत जेवियर स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेक्रेड हार्ट स्कूल की शिक्षिका सुमिता घोष और पेंटिंग कलाकार आरूषि गुप्ता शामिल रहीं.
जबकि रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय पलामू के प्रसिद्ध फोटोग्राफर व पेंटिंग प्रशिक्षक राजेश कुमार व कुमारेश बीएड कॉलेज की आर्ट शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव ने किया. आयोजन को सफल बनाने में टीम वरदान से विवेक वर्मा और मन्नत सिंह बग्गा ने परिणाम तैयार करने से लेकर घोषणा तक की जिम्मेदारी निभाई. एडवोकेट सुभाष विश्वकर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा. इसके अलावा कंचन गुप्ता, डॉ. अमितू सिंह, शर्मिला वर्मा, खुशबू शर्मा, प्रीति राज, मंजू चंद्रा और नेहा सिंह की उपस्थिति रही.
विभिन्न ग्रुप के परिणाम
ग्रुप ‘ए’ : महिमा कुमारी पहला, माही शर्मा दूसरा (ज्ञान मंदिर स्कूल) और अक्षित प्रकाश तीसरे (सेक्रेड हार्ट स्कूल) स्थान पर रहे.
ग्रुप ‘बी’ : प्रथम स्थान शांभवी (ब्राइट लैंड स्कूल), द्वितीय आयुष चौधरी (ग्रीन वैली स्कूल) और तृतीय रिया कुमारी (ज्ञान मंदिर स्कूल) को मिला.
ग्रुप ‘सी’ : प्रथम स्थान खुशी तिवारी (ज्ञान मंदिर स्कूल) और द्वितीय स्थान लक्ष्मी गुप्ता (गिरिवर स्कूल) ने प्राप्त किया.
रंगोली प्रतियोगिता : प्रथम स्थान ज्ञान मंदिर स्कूल, द्वितीय स्थान रांची से आईं राजलक्ष्मी शुक्ला और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से शबरीन ग्रुप और बिंदास ग्रुप (गिरिवर स्कूल) को प्राप्त हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment