- डीसी व अस्पताल अधीक्षक ने फीता काटकर किया कैफे का उद्घाटन
- मरीजों को मिलेगा शुद्ध व सस्ता भोजन
Palamu : जिला मुख्यालय स्थित मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में ‘पलाश दीदी कैफे’ का शुभारंभ हुआ. उपायुक्त समीरा एस और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने नारियल फोड़ व फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में अस्पताल कर्मी, नर्सिंग स्टाफ और महिला समूह की सदस्य उपस्थित रहीं.
मरीजों व परिजनों को मिलेगा शुद्ध व सस्ता भोजन
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह कैफे अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को शुद्ध, पौष्टिक और कम दामों पर भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
उन्होंने बताया कि इस कैफे का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिससे महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर भी मिलेगा. पलाश दीदी कैफे’ जैसी पहल न केवल मरीजों के लिए राहतकारी है, बल्कि यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी प्रतीक है.
परिजनों को भोजन के लिए बाहर नहीं जाना होगा
अस्पताल अधीक्षक डॉ राम ने कहा कि अब मरीजों के परिजनों को बाहर जाकर भोजन की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. अस्पताल परिसर में ही स्वच्छ वातावरण में तैयार खाना निर्धारित दरों पर उपलब्ध रहेगा.
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा कैफे
जेएसएलपीएस की जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) अनिता केरकेट्टा ने जानकारी दी कि पलाश दीदी कैफे सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होगा. इस कैफे में मरीजों और उनके परिजनों के लिए शुद्ध, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
दोपहर के भोजन में दाल-चावल-सब्जी मात्र 50 रुपये में, रोटी-सब्जी-भुजिया-सलाद 50 रुपये में, मछली करी-चावल 80 रुपये में और अंडा करी-चावल 60 रुपये में परोसे जाएंगे. इसके अलावा सुबह का नाश्ता और शाम का स्नैक्स भी विभिन्न प्रकारों में उपलब्ध रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment